Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू की दो प्रमुख हिंदू बहुल सीटों पर भाजपा को झटका, बानी और रामबन से हार गई पार्टी
जम्मू-कश्मीर में भाजपा को दो महत्वपूर्ण हिंदू-बहुल सीटों, बानी और रामबन में हार का सामना करना पड़ा है. बानी में निर्दलीय उम्मीदवार डा. रमेश्वर सिंह ने भाजपा के जीवन लाल को 18,672 मतों के अंतर से हराया दिया है.
Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में भाजपा को दो महत्वपूर्ण हिंदू-बहुल सीटों, बानी और रामबन में हार का सामना करना पड़ा है. बानी में निर्दलीय उम्मीदवार डा. रमेश्वर सिंह ने भाजपा के जीवन लाल को 18,672 मतों के अंतर से हराया दिया है. जीवन लाल ने 2014 में इस सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनकी किस्मत नहीं चमकी. वहीं, रामबन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार अर्जुन सिंह राजू ने भाजपा के बागी उम्मीदवार सुराज सिंह परिहार को 8,869 मतों से हराया.
इस सीट पर भाजपा के राकेश सिंह ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे, जिनके पास 17,254 वोट थे. 2014 में भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन कमजोर रहा.
वर्तमान में, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में 26 सीटें जीती हैं, जबकि वे 03 सीटों पर आगे चल रही हैं. दूसरी ओर, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 36 सीटों पर जीत हासिल की है और 06 सीटों पर आगे है. 2014 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं, जबकि पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार चलाई, लेकिन 2018 में महबूबा मुफ्ती की पार्टी के बाहर जाने के बाद सरकार गिर गई.
ये विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में एक दशक में पहली बार हुए हैं. ये ऐसे चुनाव भी हैं जो अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हुए हैं. देखना यह है कि चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश की राजनीति में क्या नया बदलाव आता है.