नई दिल्ली: चीन (China) से भारत की तुलना करने के कुछ समय बाद ही बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है. बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा है कि आखिर क्यों वे चीन के मंत्रियों के साथ चुपके-चुपके से मिलते हैं. बीजेपी ने उन्हें चीन का प्रचारक बताया है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी चीनी प्रचारक के रूप में क्यों काम कर रहे हैं?" उन्होंने आगे कहा कि "राहुल गांधी कोई भी सामान्य नागरिक नहीं हैं. वह भारत के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता हैं. चीनी मंत्रियों से राहुल की मुलाकात किसी संयोग से नहीं हुआ था. तो फिर भारतीय दूतावास को मुलाकात से पहले सूचित क्यों नहीं किया गया.”
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले साल कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान चीन के दो मंत्रियों के साथ मुलाकात की थी, इस बात का खुलासा खुद राहुल गांधी ने किया था. हालांकि इस मीटिंग के बारे में कांग्रेस ने कोई जानकारी नही दी थी. जिस वहज से राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए थे.
उधर, भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज छोटे कारोबारी मुश्किल में है, उनके पास अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसा बैंकिंग एक्सेस नहीं है. उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ रुपये उद्योगपतियों के माफ कर दिए जाते हैं, लेकिन किसानों की मदद नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन 24 घंटे में सिर्फ 450 नौकरी ही पैदा हो पा रही हैं. जबकि चीन एक दिन में 53000 नौकरियां पैदा हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी के जैसे नहीं जो सबकुछ जानते हैं. बल्कि हम लोगों से बात करके आगे बढ़ते हैं. बीजेपी और हमारे में यही अंतर है.