Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और सीएम योगी का नाम शामिल (View List)
BJP Photo | Credit- ANI

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और जर्नल वी के सिंह का नाम शामिल है. इसमें स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

बता दें, देश में इस बार 543 लोकसभा सीटों  के लिए 7 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. जिसमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अंतिम चरण में होगा मतदान. वोटों की गिनती  4 जून को होगी. लोकसभा चुनाव में   इस बार कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी.