MP Bye-Poll 2020: मध्यप्रदेश उप-चुनवों के लिए एक्टिव हुई बीजेपी, 28 उम्मीदवारों की सूची जारी की, कांग्रेस से पाला बदलने वाले विधायकों को मिला टिकट
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

भोपाल, 6 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 25 उन नेताओं के नाम शामिल हैं जो हाल ही में कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा में आए थे. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने मंगलवार रात को उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

इस सूची के मुताबिक, जौरा से सूबेदार सिंह राजौधा, सुमावली से एंदल सिंह कंसाना, मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना, दिमनी से गिर्राज दंडोतिया, अंबाह से कमलेश जाटव, मेहगांव से ओपीएस भदौरिया, गोहद से रणवीर सिंह जाटव, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, डबरा से इमरती देवी, भांडेर से रक्षा संतराम सरोनिया, करैरा से जसवंत जाटव को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: MP Bye-Polls 2020: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव का बड़ा हमला, कहा- आजादी की लड़ाई में ‘सिंधिया’ ने देश के साथ गद्दारी की

इसी तरह पोहरी से सुरेश धाकड़, बमौरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, मलेहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह, सांची से प्रभु राम चौधरी, ब्यावरा से नारायण सिंह पवार, आगर से मनोज ऊंटवाल, हाटपिपल्या से मनोज चौधरी, मांधाता से नारायण पटेल, नेपानगर से सुमित्रा देवी कास्डेकर, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांवेर से तुलसीराम सिलावट और सुवासरा से हरदीप सिंह डंग को उम्मीदवार बनाया गया है.