नई दिल्ली: देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. इस खतरनाक वायरस ने अब तक कई लोगों की जिंदगियां छीन ली है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को स्वाइन फ्लू (Swine Flu) हो गया है. इस बात की जानकारी अमित शाह ने खुद बुधवार को दी है. वह इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
अमित शाह ने आज रात अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर कहा कि “मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.”
एम्स के सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता को सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह रात करीब नौ बजे अस्पताल पहुंचे थे और उन्हें पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया है.
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2019
यह भी पढ़े- स्वाइन फ्लू का कहर जारी: राजस्थान में छिनी 36 जिंदगियां, ऐसे रखें खुद का ख्याल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के वॉर्ड नंबर 301 में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है.
आपके जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना है। https://t.co/3gSw28MSEQ
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) January 16, 2019
बिहार से लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'आपके जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना है.' सोशल मीडिया पर सक्रिय बीजेपी के तमाम समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी अमित शाह के जल्दी ठीक होने की कामना की है.