राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री रिजिजू का जवाब, कहा-आपके परिवार और पार्टी ने कश्मीर को किया बर्बाद
राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री रिजिजू का करारा जवाब (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार गिरने पर बीजेपी को घेरने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर अब किरन रिजिजू ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री ने न सिर्फ राहुल गांधी, बल्कि उनके परिवार और पार्टी तक को लपेटे में ले लिया.जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गयी है. बता दें कि राहुल पर पलटवार करते हुए रिजिजू ने कहा कि सरदार पटेल ने सभी रियासतों का हल किया, लेकिन नेहरू ने कश्मीर का चार्ज लिया और उसे और जटिल बना दिया. रिजिजू ने कश्मीर में परेशानी को नेहरू की देन बताते हुए कहा कि वहां हजारों लोगों की हत्या कर दी गई, कश्मीरी पंडितों को काट डाला गया, जबकि एक लाख 60 हजार से ज्यादा बेघर हो गए. रिजिजू ने कहा कि इन सबके लिए आपकी पार्टी और परिवार जिम्मेदार हैं और आप बीजेपी पर अंगुली उठा रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन की सरकार गिरने पर ट्वीट कर हमला बोला था.

राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा और पीडीपी का अवसरवादी गठबंधन के चलते कश्मीर में अशांति बढ़ी, कई निर्दोष लोग और सेना के बहादुर जवान मारे गए. यह भारत के लिए रणनीतिक तौर पर नुकसानदेह और यूपीए सरकार के सारे प्रयासों को तबाह करने वाला रहा है. कश्मीर में हुई यह क्षति राज्यपाल शासन लागू होने पर भी चालू रहेगी. राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि अक्षमता, अहंकार और घृणा हमेशा विफल होते हैं.

इसी कड़ी में महबूबा मुफ्ती सरकार गिरने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य में राज्यपाल शासन को मंजूरी दे दी है. बीजेपी ने मंगलवार को राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल एनएन वोहरा को सौंप दिया था.