राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, दलित सांसद सावित्रीबाई फुले ने छोड़ी पार्टी, लगाया यह बड़ा आरोप
सावित्रीबाई फुले (Photo Credit-Twitter)

राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं. सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी समाज में बंटवारे की साजिश कर रही है. फुले ने यह भी कहा कि वह जब तक वह जिंदा हैं बीजेपी में दुबारा नहीं लौटेंगी. हालांकि, उन्होंने अपने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया हैं. वह बतौर सांसद अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इस्तीफे की घोषणा करते हुए फुले ने बीजेपी और RSS पर जमकर निशाना साधा. फुले ने कहा, 'बीजेपी दलितों के विरोध में है. बाबा साहेब की प्रतिमा पूरे देश में कई जगह तोड़ी गई लेकिन तोड़नेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. आज तक पार्टी ने प्राइवेट सेक्टर में एससी-एसटी के लिए आरक्षण लागू करने का वादा नहीं निभाया गया.'

बता दें कि फुले काफी दिनों से नाराज चल रही हैं और पार्टी के खिलाफ बयान दे रही हैं. गुरवार जो केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि काला धन विदेश से वापस लाने का वादा भी पूरा नही किया गया. मंदिर-मस्जिद का खौफ दिखाकर आपसी भाईचारा खत्म किया जा रहा है.