BJP MP V Srinivas Prasad Passes Away: कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद वी. श्रीनिवास का रविवार देर निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बीते दिन उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया.
वह चामराजनगर से 6 बार के सांसद रह चुके थे. वह मैसूरू जिले की नानजंगुड़ सीट से दो बार के विधायक भी थे. उन्होंने इसी साल मार्च में राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
बीजेपी सांसद वी. श्रीनिवास प्रसाद का निधन
Karnataka | BJP MP from Chamarajanagar V Srinivasa Prasad passed away at a private hospital in Bengaluru last night. He was in ICU for the last 4 days.
(file pic) pic.twitter.com/EFv4FuukZu
— ANI (@ANI) April 29, 2024
ऐसा रहा श्रीनिवास प्रसाद का राजनीतिक करियर
श्रीनिवास प्रसाद ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1976 में जनता पार्टी के साथ की थी. 1979 में वह कांग्रेस में चले गए थे. वह 1999 -2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री और 2013 में सिद्धारमैया सरकार में मंत्री बने. वे कुछ समय के लिए जेडीएस, जेडीयू और समता पार्टी का हिस्सा भी बने थे. इसके बाद श्रीनिवास ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.