Prajwal Revanna 'Sex Videos' Case: जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा (Former PM Deve Gowda) के पोते और वर्तमान में हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ने वाली है. कर्नाटक सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए रविवार को एक विशेष जांच दल (SIT) गठित कर दी. जांच शुरू होते ही प्रज्वल रेवन्ना के बारे में खबर है कि वे देश छोड़कर भाग गए.
प्रज्वल रेवन्ना के बारे में खबर है कि वे जर्मनी भाग गए. ताकि गिरफ्तारी या फिर जांच से फिलहाल बच सके. मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना, पर "हजारों महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न" का आरोप है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने रविवार, 28 अप्रैल को सांसद प्रज्वल रेवन्ना को घेरते हुए कहा कि वीडियो में कथित तौर पर सांसद, जो एनडीए के उम्मीदवार हैं. पीड़ितों के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते दिख रहे है. यह भी पढ़े: Karnataka Sex Scandal: सेक्स स्कैंडल में फंसे मंत्री रमेश जारकिहोली के इस्तीफे से उदास व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की, बचाया गया
इस सेक्स स्कैंडल का खुलासा कर्नाटक महिला डौर्जन्या विरोध वेदिके द्वारा राज्य महिला आयोग में दायर एक शिकायत के बाद सामने आया. जिसके बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी ने सरकार को एक पत्र लिखा, पत्र लिखे जाने के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मामले की जांच SIT से करने को लेकर रविवार को एक टीम गठित की.
जानें सफाई में प्रज्वल रेवन्ना ने क्या कहा:
प्रज्वल रेवन्ना का सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि "उनकी छवि खराब करने और मतदाताओं को गुमराह करने के इरादे से वीडियो को छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है.
एचडी कुमारस्वामी ने SIT जांच के फैसले का किया स्वागत:
सेक्स स्कैंडल में भतीजे प्रज्वल रेवन्ना का नाम आने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामीकी प्रतिकिया आई है. कुमारस्वामी ने कहा कि सेक्स स्कैंडल की जांच एसआईटी द्वारा करने का सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने और एचडी देवेगौड़ा दोनों ने हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाया है और उनकी शिकायतों को दूर करने का हमेशा कोशिश की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स टेप से जुड़े विवाद से दूरी ही बनाए हुए हैं.
इन धाराओं में दर्ज हैं केस:
होलेनरासीपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मकसद से कुछ बोलना, इशारा या हरकत करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसकी एसआईटी विस्तार से जांच करेगी.’’
हसन से NDA के उम्मीवार हैं प्रज्वल रेवन्ना:
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना इस बार भी हसन से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के साथ जेडीएस का गठंबधन होने पर वे हसन सीट से एनडीए के उम्मीदवार है.