बीजेपी के विधायक राजा सिंह ने एसपी नाहिद हसन को दिया जवाब, कहा- हम बहिष्कार करेंगे तो भूखे मर जाओगे
तेलंगाना में बीजेपी के एकमात्र विधायक राजा सिंह ने समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने जनता से बीजेपी कार्यकर्ताओं की स्वामित्व वाली दुकानों का बहिष्कार करने को कहा है. सिंह ने कहा कि सपा विधायक को इस तरह के बयान देकर देश में माहौल खराब नहीं करना चाहिए.
हैदराबाद : तेलंगाना (Telangana) में बीजेपी के एकमात्र विधायक राजा सिंह (Raja Singh) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) पर उनकी उस कथित टिप्पणी के लिए निशाना साधा जिसमें उन्होंने जनता से बीजेपी कार्यकर्ताओं की स्वामित्व वाली दुकानों का बहिष्कार करने को कहा है.
गोशमहल से बीजेपी के विधायक सिंह ने कहा, ‘‘मैं उस विधायक को बताना चाहूंगा कि यदि हम भी वही सोच रखें और आपके लोगों की दुकानों का बहिष्कार करें तो आपके लोग भूखे मर जाएंगे और आप लोगों को भीख मांगकर खाना पड़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समुदायों और समाज के वर्गों को साथ लेकर एक नये भारत के निर्माण की वकालत करते हैं.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद: स्वतंत्रता सेनानी रानी अवंतिबाई की प्रतिमा स्थापित करने के दौरान हुए झड़प में विधायक राजा सिंह हुए घायल
सिंह ने कहा कि सपा विधायक को इस तरह के बयान देकर देश में माहौल खराब नहीं करना चाहिए.
सिंह ने कहा, ‘‘आप जिंदा हैं क्योंकि हम खरीदते हैं. यदि हम वही सोच रखें जो आप रखते हैं, तो कल्पना करिये कि आपकी स्थिति क्या होगी.’’