पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का बिहार के पटना साहिब से टिकट कटने के बाद से ही वे नाराज चल रहे थे. ऐसे में अब तक कयास लगाया जा रहा था वे आरजेडी, एसपी, या फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है. लेकिन मौजूदा खबर जो है उसके अनुसार वे 28 मार्च को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे है. इस बात की पुष्टि बिहार कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने की है.
शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो रहे है सोमवार को अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की घोषणा की है. वहीं इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें 'मास्टर ऑफ सिचुएशन' बताया है. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी की न्यूजनतम आय योजना (MIGA) 'मास्टर ऑफ सिचुएशन' राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक है. उन्होंने आगे लिखा, इस योजना ने हमारे कुछ अहम लोगों को परेशान कर दिया है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का हाथ थाम शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से लड़ सकते हैं फिर चुनाव
It's a masterstroke by the 'master of situation', @RahulGandhi - declaring #MinimumIncomeGuarantee scheme. It has rattled our people so much that some of our prominent people had to rush for a press conference, calling the whole declaration/ announcement "chhal kapat".
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 26, 2019
बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद के सामने लड़ेंगे चुनाव ?
बता दें कि बीजेपी के बागी शत्रुघ्न सिन्हा लगातार पीएम मोदी सरकार की आलोचक करते रहे हैं. वह कई बार विपक्षी नेताओं से मिलते रहे हैं. उन्होंने विपक्षी नेताओं के साथ मंच भी साझा किया. इन सारी चीजों को देखते हुए बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट पटना साहिब से टिकट काटकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को दिया है. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी उन्हें पटना साहिब से टिकट देती है तो इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा और रविशकंर प्रसाद आमने-सामने होंगे.