नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता सोशल मीडिया की किटी पार्टी बन चुकी है. बीजेपी के सीनियर नेता नकवी ने कहा की रोज सुबह बिना तर्क और तथ्य के मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कड़े शब्दों में कहा “पप्पू के चोंचलों और परिवार के घोंसले में सिमटी हुई पार्टी आज सोशल मीडिया की किटी पार्टी बन गई है.” उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा “वह सुबह उठ जाते है और बिना तर्कों के बिना तथ्यों के मोदी जी को कोसने लगते है. आपके तर्कों की कंगाली आपको मवाली बनाती जा रही है.” भारत की असंगठित अर्थव्यवस्था पर दूसरा बड़ा हमला है जीएसटी: राहुल गांधी
पप्पू के चोंचलों और परिवार के घोंसले में सिमटी हुई पार्टी आज सोशल मीडिया की किटी पार्टी बन गई है... आप (राहुल गांधी) सुबह उठ जाएंगे और मोदी जी को कोसने लगेंगे बिना तर्कों के बिना तथ्यों के। आपके तर्कों की कंगाली आपको मवाली बनाती जा रही है : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी pic.twitter.com/AzVAXPbtKA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2020
दरअसल केंद्र सरकार के प्रति हमलावर रुख जारी रखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट आर जीएसएटी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. राहुल ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जीएसएटी अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्र के लिए दूसरा बड़ा आक्रमण है और इसके दोषपूर्ण कार्यान्वयन ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया.
सीरीज के तीसरे वीडियो में कांग्रेस सांसद ने कहा कि जीएसटी यूपीए सरकार का आइडिया था. एक टैक्स, सरल टैक्स और साधारण, लेकिन एनडीए ने इसे जटिल बनाकर रख दिया. उन्होंने केंद्र से सवाल किया “देश में ये चार अलग-अलग टैक्स रेट क्यों हैं. ये ऐसा इसिलए है क्योंकि सरकार चाहती है कि जिसकी जीएसटी तक पहुंच हो वो इसे आसानी से बदल पाए और जिसकी पहुंच न हो वो जीएसटी के बारे में कुछ न कर पाए. हिंदुस्तान के 15-20 उद्योगपतियों की पहुंच है तो वे जो भी टैक्स का कानून वे बदलना चाहते हैं तो वे इस जीएसटी रेजीमे में आसानी से बदल सकते हैं."
राहुल गांधी ने कहा, "यह जीएसटी पूरी तरह से विफल है, यह गरीबों पर और छोटे व मझोले व्यवसायों पर हमला है। जीएसटी एक कर प्रणाली नहीं है, यह भारत के गरीबों पर आक्रमण है। छोटे दुकानदारों, छोटे और मझोले व्यवसायों, किसानों और मजदूरों पर आक्रमण है।"
इससे पहले बुधवार जारी किए गए दूसरे वीडियो में राहुल ने आरोप लगाया था कि नोटबंदी भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण था, जिससे भारत की असंगठित अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा.