बिहार: NDA में फिर शुरू हुई खींचतान, इन सीटों पर फंस रहा है पेंच!
रामविलास पासवान, अमित शाह और नीतीश कुमार (Photo Credit: PTI)

बिहार (Bihar) में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग तो पिछले साल दिसंबर महीने में ही फाइनल गई थी लेकिन सीटों का चयन अब तक फाइनल नहीं हो पाया है. बिहार एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) शामिल हैं. सीटों की संख्या को लेकर हुए समझौते के तहत बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों में से बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 30 सीटों पर तो दलवार प्रत्याशियों की तस्वीर साफ है लेकन 10 सीटों पर पेंच फंस रहा है. यानी यह 10 सीटें किसके हिस्से में जाएंगी ये अभी फाइनल नहीं हो पाया है.

लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और बिहार में महागठबंधन को मात देने के लिए इन सीटों पर एनडीए के किस पार्टी व उम्मीदवार को उतारा जाए इसे लेकर फिलहाल मंथन जारी है. सूत्रों के अनुसार, किस सीट पर कौन सी पार्टी का उम्मीदवार होगा, इसका औपचारिक तौर पर ऐलान संसद सत्र के बाद कभी भी हो सकता है. माना जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को एनडीए की रैली के दौरान सभी 40 उम्मीदवारों को मंच से लॉन्च किया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार, पटना की दो लोकसभा सीटों- पटना साहिब और पाटलिपुत्र में से कोई एक सीट पर जेडीयू अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है. वहीं, मोतिहारी सीट पर भी जेडीयू के एक पूर्व मंत्री की नजर है. बता दें कि मोतिहारी सीट से अभी केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह सांसद है. समस्तीपुर अभी एलजेपी के खाते में है लेकिन इस सीट पर भी जेडीयू के एक मंत्री दावा ठोक रहे हैं. उजियारपुर जेडीयू की परंपरागत सीट रही है लेकिन अभी यहां से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सांसद हैं. मुंगेर के बदले एलजेपी को बेगूसराय या फिर नवादा सीट दिए जाने की चर्चा है. वहीं, अगर खगड़िया सीट बीजेपी के कोटे में जाती है तो अररिया या फिर किशनगंज सीट में से कोई एक एलजेपी को दिए जाने की चर्चा है. यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने दी चेतावनी, कहा- कोई जातिवाद की बात करेगा तो उसकी पिटाई होगी

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए अपना चुनावी अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली से करने जा रही है. पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को एनडीए की तरफ से रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस रैली में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के पंचायत स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.