Bihar: नीतीश कुमार 16 नवंबर को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ
सीएम नीतीश कुमार ( फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Election Results 2020) के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार (NItish Kumar) विराजमान होंगे. इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर कब्जा किया है. लेकिन टक्कर कांटे की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अब बिहार में जल्दी ही नीतीश कुमार की ताजपोशी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार 16 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. फिलहाल अभी तक न तो बीजेपी ने और नहीं जनता दल यूनाटेड ने कुछ कहा है. लेकिन हलचल है कि दिवाली के बाद नीतीश कुमार शपथ लेंगे. इस दौरान अपना कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज सकते हैं.

बता दें कि साल 2000 में नीतीश कुमार ने सबसे पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन यह कार्यकाल लंबा नहीं चल पाया और पूर्ण विधायकों का समर्थन न मिलने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन उसके बाद उनका सफर बतौर मुख्यमंत्री जो शुरू हुआ. वो आज भी चल रहा है. वैसे तो नीतीश कुमार ने इस बार के चुनाव में कह दिया है कि यह उनका अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. Bihar Assembly Election Results 2020: उमा भारती के तेजस्वी सरकार नहीं चला सकते वाले बयान पर मनोज झा का पलटवार, कहा-बिहार को समझिए, ये बदलाव का जनादेश है.

अटकलों पर पीएम मोदी ने लगाया विराम

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू से भाजपा की ज्यादा सीटें आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी गलियारे में उठीं चर्चाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ने विराम दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर धन्यवाद समारोह' को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के कार्य करने की बात कही. इससे संकेत साफ हो गए हैं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए में किसी तरह का कोई पेंच नहीं फंसा है.