Bihar Assembly Election Results 2020: उमा भारती के तेजस्वी सरकार नहीं चला सकते वाले बयान पर मनोज झा का पलटवार, कहा-बिहार को समझिए, ये बदलाव का जनादेश है
मनोज झा, तेजस्वी यादव और उमा भारती (Photo Credits-ANI Twitter/Facebook)

नई दिल्ली, 11 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Election Results 2020) के बाद यह साफ हो गया है एनडीए (NDA) की सरकार सूबे में बनने जा रही है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इसी के साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सबसे युवा सीएम बनने का भी सपना टूट गया है. नतीजों के बाद से ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. आज देर शाम बीजेपी के फायरब्रांड नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने चुनावों नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव सरकार नहीं चला सकते थे. इस बयान को लेकर अब सियासी पारा चढ़ गया है. आरजेडी नेता मनोज झा Uma Bharti) ने उमा भारती के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि आप बिहार को समझिए,ये बदलाव का जनादेश है.

मनोज झा ने कहा कि मैं उमा भारती से आग्रह करूंगा कि आप बिहार की राजनीति को समझिए, बिहारी को समझिए, लालू जी को, तेजस्वी जी की राजनीति को समझिए. ये अवांछित टिप्पणी है. बिहार के लोगों ने जो वोट दिया, ये बदलाव का जनादेश है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: उमा भारती का आरजेडी पर तंज, कहा-बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि उमा भारती ने कहा था कि बिहार बाल-बाल बच गया. तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है. परन्तु तेजस्वी सरकार चला ही नहीं सकते थे. सरकार चलाने का काम लालू को करना था. जैसे मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का बंटाधार कर दिया वैसे ही स्थिति बिहार में लालू के द्वारा होनी थी. गौर हो कि इस चुनाव में एनडीए गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. जबकि महागठबंधन ने 110 सीटों पर कब्जा किया है. आरजेडी ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया हुआ है.