तेजस्वी यादव ने NDA पर साधा निशाना, कहा- बिहार बाढ़ से बेहाल है और BJP-JDU नेता कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं
तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि पटना (Patna) में जलजमाव और बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के बजाय बीजेपी और जेडीयू (BJP and JDU) के नेता कुत्ते-बिल्ली की तरह झगड़ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ आई हुई है और 15 सालों से सूबे के मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आत्म-प्रचार (Self Promotion) के लिए राजनीति कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी और जेडीयू नेता आपस में कुत्ते और बिल्लियों की तरह लड़ रहे हैं. इन्होंने बिहार को एक सर्कस (Circus) बना दिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रियों का कहना है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. वो पूरी तरह विफल रहे हैं और लोगों की नजरों में गिर गए हैं. फिर भी उनका विवेक नहीं जागा है. उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए और नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार इस प्रलय के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है, न कि 'प्रकृति'. यह भी पढ़ें- जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बयां किया दर्द, कहा- गिरिराज सिंह जैसे लोग हम पर हमला करने के लिए काफी, तेजस्वी यादव की कोई जरूरत नहीं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. बाढ़ के दौरान प्रशासन शहर के नक्शे भी नहीं खोज सका. नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं लेकिन विकास कहां है? पटना स्मार्ट सिटी कैसै है? नीतीश कुमार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पानी के पंप काम नहीं कर रहे थे और नालियां जाम थीं. उन्होंने कहा कि इन खामियों की गंभीर जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. इसके साथ ही दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.