Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं. बिहार में चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से बुधवार को 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं. इस सूची में पुराने नेताओं को टिकट देने के साथ ही कुछ नए चेहरों को भी मौक़ा दिया गया हैं. वहीं इसके इसके पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से दो और सूची जारी की जा चुकी हैं.
इसके पहले बीजेपी की तरफ से जो दूसरी सूची जारी हुई थी. उस सूची में रेणु देवी को बेतिया विधानसभा सीट टिकट दिया गया. वहीं बैकुंठपुर सीट से मिथिलेश तिवारी और दानापुर सीट से आशा सिन्हा को टिकट दिया गया है. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरे चरण के लिए 46 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची
यहां देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:
BJP releases list of 35 candidates for upcoming #BiharElections pic.twitter.com/LNkc8lHse5
— ANI (@ANI) October 14, 2020
बता दें कि बिहार में बीजेपी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. जिसमें जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी को 121 सीटें मिली हैं. जेडीयू अपने 122 सीटों में से 7 सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हम को सात सीटें दी हैं. जीतन मांझी की पार्टी हम एनडीए का हिस्सा हैं. वही एलजेपी एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. बल्कि वह बिहार में अकेले ही चुनाव लड़ रही हैं.