Bihar Elections 2020: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बताया अपना छोटा भाई, महागठबंधन की तरफ से CM उम्मीदवार बनाए जाने पर  दी शुभकामनाएं
तेजस्वी यादव और चिराग पासवान (Photo Credits: Twitter/ANI)

Bihar Elections 2020: बिहार में होने वाले चुनाव में रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) एनडीए में शामिल जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी की तरफ से दिल्ली में रविवार को अधिकारिक घोषणा हुई हैं. पार्टी की इस घोषणा के बाद चिराग पासवान उम्मीदवारों को किस क्षेत्र से टिकट दिया जाये. गुणा-गणित में लग गए हैं. इस बीच महागठबंधन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम उम्मीदवार बनाने जाने के फैसले के पर एलजेपी की तरफ से चिराग पासवान (Chirag Paswan ) ने शुभकामनाएं दी है.

महागठबंधन से तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई हैं. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं. लोकतंत्र में जनता के सामने जितने अधिक विकल्प होते हैं, उतना ही अच्छा होता है. जनता को तय करेगी कि वे किसे अपना नेता चाहते हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान को है कल की चिंता, नीतीश पर हमले के पीछे ये हो सकती है रणनीति

चिराग पासवान का यह बयान बताता है कि चुनाव में जेडीयू से उनका भले ही मन मुटाव है. लेकिन अन्य पार्टियों से कोई मन मुटाव नहीं हैं. क्योंकि इसके पहले चिराग बीजेपी के साथ ही पीएम मोदी का भी तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए से जरूर अलग हुई है. लेकिन बिहार में बीजेपी के साथ एलजेपी मिलकर सरकार बनाएगी. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तारीफ कर उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि चुनाव बाद यदि एलजेपी के साथ जाना होगा तो जा सकती हैं.