बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार 2 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इस सिलसिले में नीतीश कुमार ने आज शनिवार को बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की. बिहार के नीतीश कैबिनेट में रविवार को चार नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं.
दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद इन दोनों मंत्रियों की जगह खाली हो गई है. जिसके बाद इन दोनों के पद पर भी मंत्री कल शपथ ग्रहण करेंगे. अभी तक मंत्रियों के नाम सामने नहीं आए हैं. इससे पहले मोदी सरकार के नए कैबिनेट में जेडीयू को शामिल नहीं किया गया है. नीतीश कुमार ने केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के शामिल होने से इनकार करते हुए कहा था कि अनुपात के हिसाब से सरकार में भागीदारी होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया था कि वे मौजूदा मंत्रिमंडल के गठन से नाराज नहीं है.
यह भी पढ़ें- किशन रेड्डी के बयान पर बवाल, हैदराबाद को आतंकियों का सेफ जोन बताने अमित शाह ने लगाई फटकार
Bihar Chief Minister Nitish Kumar met Governor Lal Ji Tandon today. Bihar cabinet to be expanded tomorrow, four new ministers to take oath of office. (file pic) pic.twitter.com/WLq9UKJk6p
— ANI (@ANI) June 1, 2019
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कैबिनेट के तीन मंत्री सांसद बनने में सफल रहे. इनमें एलजेपी से मंत्री रहे पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से सांसद बने हैं. वहीं, जेडीयू से दो मंत्री दिनेश चंद्र यादव और ललन सिंह भी संसद पहुंचे.