Bihar Assembly Elections 2020: चुनावी अभियान में दम भरने के लिए लालू के बेटे तेजप्रताप ने दिया नया नारा, ट्विटर पर लिखा- रहो तैयार, क्योंकि तेजस्वी के नेतृत्व में चमकेगा बिहार
तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव (Photo Credits: Twitter @TejYadav14)

पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दम लगा रही हैं. चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच सीधी टक्कर है. इस बीच सभी पार्टी और नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में सुपर एक्टिव मोड में आ गए हैं. वे किसी भी मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

इस बीच चुनावी अभियान में दम भरने के लिए लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक नया नारा दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'रहो तैयार, क्योंकि तेजस्वी के नेतृत्व में चमकेगा बिहार.' बिहार चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव भी आक्रामक मोड़ में आ गए हैं. वे लगातार बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "बेरोजगारी के जिम्मेवार, बीजेपी और नीतीश कुमार." यह भी पढ़ें | बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटे यशवंत सिन्हा, AAP के साथ मिलकर कर रहे तैयारी.

 तेजप्रताप यादव का ट्वीट:

चुनावों में बोरोजगारी के मुद्दे को अहम बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने वादा किया है कि अगर सत्ता में आए तो एक मेगा ड्राइव में सबको रोजगार देंगे. तेजस्वी यादव ने शनिवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने अपना नारा दोहराया कि बेरोजगारी हटाने के लिए नीतीश कुमार को हटाना होगा.

बिहार चुनाव के लिए एनडीए के चुनावी फेस सीएम नीतीश कुमार हैं तो महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव को माना जा रहा है. तेजस्वी यादव बदलाव के नारे के साथ मैदान में हैं. शनिवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार अपने राजनीतिक रोजगार के चक्कर में बिहार के करोड़ों नौजवानों को बेरोजगार बनाते गए.