बिहार विधानसभा चुनाव 2020: - चुनाव में भले ही अभी कुछ महीने शेष हो लेकिन राज्य की राजनीति में उथलपुथल का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां आरजेडी बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश सरकार पर पोस्टर वॉर से हमला कर रही है. वहीं अब JDU के कुछ नेताओं ने अपने ही सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. JDU के विधायक अमरनाथ गामी (Amarnath Gami) ने कहा है कि बेरोजगारी कम करने लिए बिहार में किसी भी सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया है. अगर करते तो बिहार के लोगों को नौकरी की तलाश में दूसरे राज्य में नहीं जाते. इस दौरान अमरनाथ गामी विरोधी पक्ष के नेता तेजस्वी जी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' (Berojgari Hatao Yatra) निकाल रहे हैं, लेकिन सिर्फ उससे फायदा नहीं होगा. इसमें केंद्र सरकार की मदद लेनी होगी.
नीतीश कुमार के दुसरे नेता एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने भी अपने सरकार के काम काज पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि 10-15 साल में राज्य से पलायन बहुत बढ़ गया है. इसकी वजह बेरोजगारी है. बिहार के लोग काम की तलाश में अन्य राज्यों में जाते हैं जहां पर बेइज्जत होते हैं. युवाओं के भविष्य के लिए जो सड़क पर उतरेगा उसकी सराहना होनी चाहिए. बता दें कि बिहार में विपक्ष के नेता 'बेरोज़गारी हटाओ यात्रा' निकाल रहे हैं. बता दें कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने का मन बना लिया है.
2020 की जीत लिए तेजस्वी यादव ने कासी कमर
बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 23 फरवरी से यात्रा शुरू करने वाले हैं. इस यात्रा का नाम उन्होंने दिया है बेरोजगारी हटाओ यात्रा. तेजस्वी अपनी यात्रा बस से करेंगे. उसके लिए एक विशेष बस बनाई गई है, बस गहरे हरे रंग की है. इस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है और बस को 'युवा क्रांति रथ' नाम दिया गया है. इसके सामने के शीशे पर नया बिहार लिखा हुआ है. रथ पर सवार होकर तेजस्वी पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे.