Bihar Assembly Election Results 2020: रुझानों के हिसाब से बिहार में लेफ्ट का प्रदर्शन 1980 के बाद पहली बार बेहतर, क्या कन्हैया कुमार है कारण?
लेफ्ट का झंडा और कन्हैया कुमार | File Image | (Photo Credits: PTI)

पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Election Results 2020) के चलते वोटों की गिनती आज सुबह से लगातार जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के नतीजे देर रात तक आएंगे. लेकिन अब तक के रुझानों में एक पार्टी ने अपने प्रदर्शन से सबको चौकाया है. जी हां हम लेफ्ट की बात कर रहे हैं. पिछले दो दशक में लेफ्ट (Left) ने इतना अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं किया था. लेफ्ट के बेहतर प्रदर्शन का कारण कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) हैं या नहीं? इन सवालों के जवाब भी नतीजों के बाद मिल जायेंगे.

बता दें कि महागठबंधन में शामिल लेफ्ट ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा है. चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार वामदलों के उम्मीदवार 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जो कि साल 1980 के बाद लेफ्ट का बेहतर प्रदर्शन है. इसी साल वामदलों ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि ये सिर्फ रुझान है इसलिए नतीजों का इंतजार करना चाहिए. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-परिणाम ने साबित किया कि 'मोदी है तो मुमकिन है'

वहीं कन्हैया कुमार ने महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में कई रैलियां भी की हैं. साथ ही लेफ्ट उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगते दिखाई पड़े हैं. ऐसे में लेफ्ट का प्रदर्शन अगर रुझानों के अनुरूप रहता है तो यह कन्हैया के कद को भी राजनीति में जरूर बढ़ाएगा. 33 वर्षीय कन्हैया कुमार लगातार नीतीश सरकार पर अपनी रैलियों के दौरान हमलावर दिखाई पड़े हैं. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगुसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन वे हार गए थे.