पटना, 28 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच महागठबंधन के प्रेस कांफ्रेंस कर मुंगेर मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल मुंगेर (Munger) में दुर्गा प्रतिमा को लेकर विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प और फायरिंग हो गई थी. इसी को लेकर महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala), आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित अन्य नेता मौजूद रहे. प्रेस वार्ता में नेताओं ने मुंगेर मसले को लेकर नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है.
रणदीप सुरजेवाला ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए सूबे की सरकार पर इस मसले को लेकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम घटना की निंदा करते हैं. इस मामले में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. साथ ही जो वीडियो सामने आया है वो दिल दहला देने वाले है. आरजेडी नेता तेजस्वी ने पुरे मामले पर सरकार से सवाल पूछा कि सूबे के गृहमंत्री और सीएम क्या कर रहे थे. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: पीएम मोदी और तेजस्वी यादव ने की मतदान करने की अपील, चिराग पासवान ने नीतीश पर लगाया बहुत बड़ा आरोप
तेजस्वी ने कहा कि जिनकी मौत हुई उनके प्रति हमारी संवेदनाएं है. साथ ही महागठबंधन ने कहा कि पीएम मोदी आज बिहार में है क्या वो इस मामले पर बोलेंगे. साथ ही नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की गई है. वहीं मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पुलिस की फायरिंग में एक युवक की मौत होने की जानकारी सामने आयी है. जबकि कई घायल हुए हैं.