Bihar Assembly Election 2020: रघुवंश सिंह के निधन के बाद RJD में होगी रामा सिंह की इंट्री, इस सीट से उतर सकते हैं मैदान में
रामा सिंह और तेजस्वी यादव ( फोटो क्रेडिट- फेसबुक और पीटीआई )

Bihar Assembly Election 2020: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में शहरों से लेकर कस्बों और गांवों में भी चुनावी रंग अब अपने खुमार पर है. राज्य का में सियासी गर्माहट तेज हो गई है. इस दौरान टिकट बंटवारे के को लेकर नेताओं में नाराजगी और मनाने का दौर एक जारी है. वहीं पार्टियों में नेताओं की आवाजाही का सिलसिला चरम पर है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP) के पूर्व सांसद रामा सिंह (Rama Singh) अब अपना रुख राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के खेमे की तरफ कर रहे हैं. दरअसल आजेडी के कद्दावर नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) के निधन के बाद अब उन्हें पार्टी में शामिल किया जा सकता है. दरअसल रघुवंश प्रसाद सिंह ने हमेशा से रामा सिंह का विरोध किया. यही कारण है उन्हें तब तक इंट्री नहीं मिली जब तक रघुवंश प्रसाद जीवित थे. लेकिन अब उनका रास्ता साफ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामा सिंह ने इस बीच बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि रामा सिंह के इंट्री का रास्ता साफ है. अगर रामा सिंह आरजेडी में शामिल होते हैं तो उन्हें वैशाली के महनार (Mahanar) या फिर लालगंज (Lalganj) से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतर सकते हैं. वैसे तो मनहार सीट पर आरजेडी नेता विशुनदेव राय के भतीजे डॉ. मुकेश रंजन ने ताल ठोका है. इसलिए रामा सिंह को लालगंज से मैदान में उतरना पड़े. माना जा रहा है कि जल्दी ही इसका ऐलान हो सकता है. यह भी पढ़ें:- FIR Against Tejaswi And Tej Pratap In Murder Case: पूर्णिया में शक्ति मलिक की हत्या मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज.

गौरतलब हो कि रामा सिंह ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के टिकट पर बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से 2014 में चुनाव लड़ा था और आरजेडी के संस्थापकों में शामिल रहे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को पराजित कर सांसद बने थे. वहीं, रामा सिंह के हाल में तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात करने और उनके आरजेडी में शामिल होने की चर्चा से नाराज रघुवंश ने 23 जून को पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद लालू यादव को बीच में आना पड़ा था और रामा सिंह की इंट्री को कुछ दिनों के लिए होल्ड पर रख दिया गया था.