चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद चुनावी जंग के लिए मैदान तैयार हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस बार के चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया है. जिसके बाद सियासी राजनीति में घमासान मचा हुआ है. लेकिन लोजपा की असली लड़ाई नीतीश कुमार की पार्टी JDU से है. यही कारण है कि LJP एक तरफ एनडीए (National Democratic Alliance)तो छोड़ने का फैसला लिया तो जरुर है लेकिन बीजेपी को छोड़ने का मन नहीं है. शायद यही वजह है कि चिराग पासवान की पार्टी ने साफ कहा है कि चुनाव के बाद उनकी पार्टी बीजेपी को सपोर्ट करेंगे. वहीं इस जोड़तोड़ और सियासी उठापटक के बीच कुमार विश्वास ने ट्वीट कर तंज कसा है.
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, BJP और JDU मिलकर लड़ेंगे. LJP और BJP मिलकर लड़ेंगे लेकिन LJP, JDU के ख़िलाफ़ लड़ेगी लेकिन LJP, BJP के साथ गठबंधन में लड़ेगी. हलाकिं चुनाव में LJP, JDU के खिलाफ लड़ेगी पर केंद्र में JDU व BJP के साथ रहेगी. LJP चुनाव बाद BJP और JDU या किसी के भी साथ सरकार बनाएगी. Flushed face कुछ आया समझ Crying face? यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: रघुवंश सिंह के निधन के बाद RJD में होगी रामा सिंह की इंट्री, इस सीट से उतर सकते हैं मैदान में.
कुमार विश्वास का ट्वीट:-
BJP और JDU मिलकर लड़ेंगे
LJP और BJP मिलकर लड़ेंगे
लेकिन LJP, JDU के ख़िलाफ़ लड़ेगी
लेकिन LJP, BJP के साथ गठबंधन में लड़ेगी
हालाँकि चुनाव में LJP, JDU के ख़िलाफ़ लड़ेगी पर केंद्र में JDU व BJP के साथ रहेगी
LJP चुनाव बाद BJP और JDU या किसी के भी साथ सरकार बनाएगी😳
कुछ आया समझ😢?
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 5, 2020
बता दें कि लोजपा जैसा कह रही है कि 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तब वह अपने संगठन को न केवल मजूबत बना लेगी बल्कि कुछ सीटें तो लेकर आ ही जाएगी. LJP ने साफ कह दिया है कि उनकी पार्टी JDU के खिलाफ मैदान में उतरेगी. वहीं, अब तक यह नहीं बताया गया है कि वह बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ अपने प्रत्याशी देगा या नहीं. यही कारण है कि लोजपा के खिलाफ खुलकर नहीं बोल रही है और ना ही लोजपा अब तक बीजेपी के खिलाफ मुखर हुई है.