पटना: महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों में विधानसभा के उप चुनाव हुए. इस उपचुनाव में बिहार की किशनगंज विधानसभा उपचुनाव (Kishanganj Assembly Bypoll) के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ. ताजा रुझान जिस तरफ से आ रहें हैं. उसके अनुसार इस सीट से ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदार कमरुल होदा (Qamrul Hoda) आगे चल रहे है. ताजा रुझान इसी तरफ से रहा तो किशनगंज सीट से कमरुल होदा को जीत मिल सकती हैं.
यह सीट 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. जावेद के जीत के बाद यह सीट खाली हुई थी और इस सीट से उनकी मां सईदा बानो चुनाव लड़ा. ताजा रुझान के अनुसार जहां एमआईएम उम्मीदार कमरुल होदा 10575 वोटों से आगे आगे चल रहे हैं. वहीं इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्वीटी सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार सईदा बानो के साथ ही दूसरे अन्य उम्मीदवार भी पीछे चल रहे हैं. यह भी पढ़े: बिहार उपचुनाव नतीजे 2019: लोकसभा की एक और 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, लोक जनता पार्टी ने समस्तीपुर से बनाई बढ़त
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उप चुनाव जीतने में कामयाब होती है तो ओवैसी के लिए बड़ी एक जीत होगी. जो महाराष्ट्र के बाद बिहार में ओवैसी की पार्टी खाता खुल जाएगा.