नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने शुक्रवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) और उनके बेटे चिराग पासवान से चर्चा की. लोजपा के नेताओं ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी और सीट बंटवारे में वार्ता को लेकर हो रही देरी पर अपनी चिंताओं से अवगत कराया था. जेटली से मुलाकात के बाद, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने उम्मीद जताई कि वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ेगी.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "वार्ता चल रही है. सही समय पर इस संबंध में घोषणा की जाएगी. हमने भाजपा नेतृत्व के समक्ष अपने बिंदुओं को रख दिया है और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हमें सुना गया. आशा है कि सब कुछ अच्छा होगा." बैठक में भाग लेने वाले चिराग के चाचा रामचंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) ने कहा कि लोजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का भाग बनी रहेगी. रामचंद्र पासवान ने कहा, "हम राजग में हैं और बने रहेंगे. सीट बंटवारे के बारे में फैसला इस सप्ताह होगा."
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "किसी भी खास क्षेत्र में अपनी पकड़ रखने वाली पार्टी की इज्जत होनी चाहिए. हम एक छोटी पार्टी हैं. हमें तैयारी के लिए पूरा समय चाहिए. इसलिए हम चाहते हैं कि यह मामला जल्द से जल्द सुलझ जाए." भाजपा के सूत्रों का कहना है कि सीटों पर अंतिम निर्णय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाजपा और लोजपा के नेताओं के बीच बैठक के बाद होगा, जोकि अभी दिल्ली में हैं.
भाजपा के एक नेता ने यह भी दावा किया कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और इस संबंध में जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लिया जाएगा. लोजपा के सूत्रों ने कहा कि पार्टी बिहार में छह लोकसभा सीटों पर लड़ना चाहती है और राज्यसभा की एक सीट की मांग कर रही है. बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बिहार में 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 22 में जीत हासिल की थी, वहीं लोजपा ने छह सीट और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया था. रालोसपा अब राजद-कांग्रेस महागठबंधन (RJD-Congress Alliance) का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: बिहार: कांग्रेस-आरजेडी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में लेकर कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं कर लिया?
2014 में जनता दल-युनाइटेड (Janata Dal United) ने अकेले चुनाव लड़ा था और केवल दो सीट पर ही जीत हासिल की थी. भाजपा नेता व बिहार (Bihar) में पार्टी मामलों के प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) गुरुवार को पहले चिराग और राम विला पासवान से मिलने गए और बाद में तीनों नेता अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने गए. वहां वित्त मंत्री अरुण जेटली से इन लोगों ने मुलाकात की. भाजपा और जद-यू ने पहले ही घोषणा कर दी है कि दोनों पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.