राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस ने नाम तय कर चुकी है. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया है. कांग्रेस सीएम पद के लिए भूपेश बघेल के नाम की आधिकारिक घोषणा कर चुकी है. बता दें कि इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को कड़ी मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 15 सालों के बीजेपी के राज में प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी की है. राज्य में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के राहुल गांधी ने सभी दावेदारों से विस्तृत बात की थी.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस अहम बैठक में शामिल थे. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख दावेदार थे. एक भूपेश बघेल और दूसरे राज्य के सबसे अमीर विधायक टीएस सिंहदेव.
भूपेश बघेल का सियासी सफर
कांग्रेस की ओर भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे. 2014 छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष बने बघेल सूबे में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को तत्कालीन मध्य प्रदेश के दुर्ग जिले के एक किसान परिवार में हुआ था. सूबे में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में बघेल का अहम योगदान है. 1985 में बघेल भारतीय युवा कांग्रेस में शामिल हुए और 1990 से 1994 तक यूथ कंग्रेस दुर्ग जिला (ग्रामीण) के अध्यक्ष रहे.
बघेल को दिसंबर 1998 में दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री का पद मिला. इसके बाद 1999 में उन्हें परिवहन मंत्री बना दिया गया. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उन्हें राज्य का पहला राजस्व मंत्री बनाया गया. वह 2003 से 2008 तक छत्तीसगढ़ विधान सभा में विपक्ष के उप नेता थे.