Bharat Bandh on 8 December: किसानों को मिला आप का समर्थन, गोपाल राय बोले- देश के सभी नागरिक भारत बंद का करें सपोर्ट

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन करेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों और जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से किसानों के भारत बंद में सहयोग करने की अपील की है. गोपाल राय ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसानों की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह हम सभी की लड़ाई है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

नई दिल्ली, 06 दिसंबर. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन करेंगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों और जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से किसानों के भारत बंद में सहयोग करने की अपील की है. गोपाल राय ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसानों की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह हम सभी की लड़ाई है. अगर भाजपा के इन काले कानूनों से किसान प्रभावित होते हैं, तो पूरा देश प्रभावित होगा. मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद का समर्थन करें.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि देश के अंदर भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 दिनों से देश के अन्नदाता किसान सड़कों पर हैं. बच्चे, बूढ़े से लेकर जवान, किसान रात की ठिठुरती ठंड में भी सड़कों पर सोने के लिए मजबूर हैं. दूसरी तरफ, सरकार वार्ता पर वार्ता कर रही है। हमने सुना था कि अदालतों में तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख पड़ती है लेकिन समाधान नहीं आता है. पहली बार देख रहे हैं कि किसान ठंड में ठिठुर रहे हैं और सरकार वार्ता के नाम पर केवल टालमटोल कर रही है. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: अरविंद केजरीवाल का कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला, कहा- कानून बनाने के लिए गठित कमेटी में शामिल थे पंजाब के CM, तब विरोध क्यों नहीं किया?

उन्होंने कहा कि देश के किसान मांग कर रहे हैं कि इन कानूनों को वापस लिया जाए, लेकिन सरकार जबरदस्ती उसके फायदे गिना रही है. खेती किसान करते हैं और किसानों को पता है कि क्या फायदा व क्या नुकसान है. किसानों को कल अंततोगत्वा चुप होना पड़ा। जिस तरह से सरकार का टालमटोल का रवैया है, उसके खिलाफ किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने आह्वान किया है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली और देशभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए जा रहे भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करें और आम आदमी पार्टी के हमारे कार्यकर्ता सभी राज्यों, सभी जिलों के किसानों का सहयोग करें.

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश के लोगों से मैं भी अपील करना चाहता हूं कि यह लड़ाई केवल किसानों की नहीं है. यह लड़ाई देश की लड़ाई है, क्योंकि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. अगर कृषि को खत्म किया जाएगा, तो किसान खत्म होगा और इससे देश को खत्म करने का रास्ता खुलेगा. इसलिए आप सब से मेरा निवेदन है कि किसानों की ओर से 8 दिसंबर आयोजित भारत बंद का समर्थन करें. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी राज्यों में सभी जिलों में जहां-जहां हैं, इसका समर्थन करें और सफल बनाएं.

Share Now

\