बारामती विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: शुरूआती रुझानों में अजीत पवार 25 हजार वोटों से आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. शुरूवाती रुझान आने शुरू हो गए है. इसी बीच खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बारामती से शुरूवाती रुझानों में अजीत पवार आगे चल रहे है. साथ ही बीजेपी उम्मीदवार गोपीचंद पडालकर पीछे चल रहे है.
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. इसके साथ ही शुरूवाती रुझान आने शुरू हो गए है. इसी बीच खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. बारामती से शुरूवाती रुझानों में अजीत पवार आगे चल रहे है. साथ ही बीजेपी उम्मीदवार गोपीचंद पडालकर पीछे चल रहे है. अजीत पवार 25 हजार वोटों से आगे चल रहे है.
बताना चाहते है कि बारामती एनसीपी का गढ़ रहा है. ऐसे में यहां से अजीत पवार का जीतना लगभग तय पहले से माना जा रहा है. कांग्रेस 147, एनसीपी 121, बीजेपी 162 और शिवसेना १२६ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सूबे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस एनसीपी से है. यह भी पढ़े-वर्ली विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: शिवसेना के युवराज आदित्य ठाकरे रुझानों में आगे
गौर हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के नतीजे आज आनेवाले है. हाल ही में आए सभी एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है.