बांका लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बिहार की इस सीट पर JDU के गिरिधारी यादव चल रहे आगे
बांका में होगा त्रिकोणीय मुकाबला (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के बांका (Banka) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से जेडीयू के गिरिधारी यादव (Girdhari Yadav), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जयप्रकाश नारायण यादव (Jay Prakash Narayan Yadav) और निर्दलीय पुतुल कुमारी (Putul Kumari) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, गिरिधारी यादव आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

जेडीयू ने बांका सीट से गिरिधारी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से बांका सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के जयप्रकाश नारायण यादव एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे. साल 2014 के चुनाव में जयप्रकाश नारायण यादव ने पुतुल कुमारी को हराया था. जयप्रकाश, पुतुल और गिरिधारी के के अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मोहम्मद राफिक आलम और कई निर्दलीय भी चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर को टक्कर दे पाएंगे JDU के दुलाल चंद गोस्वामी?

देखें वीडियो-

बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.