लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के कटिहार (Katihar) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर (Tariq Anwar) और जेडीयू (JDU) के दुलाल चंद गोस्वामी (Dulal Chand Goswami) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, दुलाल चंद गोस्वामी काफी आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कटिहार सीट से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर तारिक अनवर ने जीत दर्ज की थी. हालांकि अब उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है.वहीं, तारिक अनवर को टक्कर देने के लिए जेडीयू ने दुलाल चंद गोस्वामी को चुनावी मैदान में उतारा है. अब देखना होगा कि दुलाल चंद गोस्वामी कटिहार सीट पर तारिक अनवर को शिकस्त दे पाते हैं कि नहीं? यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में जमुई सीट पर चिराग पासवान और भूदेव चौधरी के बीच कांटे की टक्कर
देखें वीडियो-
बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.