कांग्रेस के सामने बड़ी मुसीबत, 2 राज्यों में 4 मुख्यमंत्री के उम्मीदवार, किसकी होगी ताजपोशी

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे देश के सामने आ गए हैं. इस मतगणना में भले की कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी हो, लेकिन पार्टी के नेता अब सीएम बनने की होड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सिरदर्द बढ़ाने वाले हैं.

कौन बनेगा मुख्यमंत्री (Photo PTI)

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के नतीजे देश के सामने आ गए हैं. इस मतगणना में भले की कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी को मात दी हो, लेकिन पार्टी के नेता अब सीएम बनने की होड़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सिरदर्द बढ़ाने वाले हैं. अब पार्टी नेताओं की जीत भी राहुल गांधी को नई मुश्किलें देने वाले हैं. मंगलवार को जैसे ही कांग्रेस नेताओं को रुझानों में अपनी जीत दिखने लगे वैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस दफ्तर का रुख कर लिया. समर्थकों अपने नेता को सीएम का चेहरा बताने लगे. कांग्रेस में कमलनाथ (Kamal Nath) समर्थकों ने एक दिन पहले उनके सीएम बनने का पोस्टर लगाए थे तो मतगणना वाले दिन सिंधिया समर्थकों ने उनके बड़े- बड़े कटआउट लगा दिए और उनके सीएम बनने के लिए जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस दफ्तर के बाहर सिंधिया के दूसरे पोस्टरों में भी कमलनाथ से ज्यादा बड़ा चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का ही दिखाया गया है, पार्टी के अंदर ही अब नेताओं में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. इससे साफ है कि कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में पार्टी के अंदर सीएम पद की रेस में दोनों नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला होगा. यह भी पढ़ें- ज्यादा खुश न हो राहुल गांधी, 2019 में मुकाबला सीधे PM मोदी से है जिनका आज भी कांग्रेस के पास कोई तोड़ नहीं

राजस्थान से पायलट और गहलोत में होड़ 

मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान (Rajasthan) में भी सीएम पद के लिए रेस चल रही है. मंगलवार को रुझानों के बाद ही कार्यकर्ताओं ने जयपुर कांग्रेस दफ्तर में पटाखे लाए, लाने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये पटाखे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मंगवाए हैं. वो मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम की रेस में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी आगे है. उनके समर्थक भी उनके सीएम बनने का दावा कर रहें हैं. बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने विधानसभा चुनाव चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. ऐसे में जहां सचिन युवा नेता हैं, उन्होंने राज्य में पार्टी को नए सिरे से खड़ा किया है. उनके नेतृत्व में पार्टी ने अजमेर और अलवर के लोकसभा उप चुनाव में जीत दर्ज की थी.

वहीं अशोक गहलोत पहले राजस्थान संभाल चुके हैं. पार्टी के रणनीतिकारों में से एक हैं. फिलहाल तो कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा बाजार बेहद गर्म है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में से कौन कांग्रेस का सीएम चेहरा होगा इसे लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है. लेकिन आखरी फैसला कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ही करने वालें है.

Share Now

\