बीजेपी 5 राज्यों में चुनाव क्या हारी, UP में लग गए 'मोदी हटाओ-योगी लाओ' के पोस्टर
लखनऊ में लगे 'मोदी हटाओ, योगी लाओ' के होर्डिंग्स (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: विजय रथ पर सवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पांच राज्यों में करारी हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठने शुरू हो गए है. वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता बीजेपी से छीनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का राजनितिक कद बढ़ा है. जीत के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ हो रही है.

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए बीजेपी की ओर से जहां पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज स्टार प्रचारकों की फौज थी, वहीं कांग्रेस की ओर से अकेले राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला और बीजेपी को अकेले पटखनी दी. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों पर मोदी हटाओ-योगी लाओ की मांग वाले पोस्टर लग गए है.

पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें 

यह होर्डिंग मुख्यमंत्री चौराहा और विक्रमादित्य मार्ग चौराहे पर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की ओर से लगाई गई है. इन होर्डिंग्स में हार का पूरा ठीकरा पीएम नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ा गया और उन्हें हटाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगे लाने की मांग की गई.

यह भी पढ़े- 2 राज्यों में हार के बाद PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जनता का जनादेश मंजूर 

सूबे की राजधानी में लगाए गए इस पोस्टर से बवाल मच गया है. जिसके बाद पुलिस हारकर में आई और होर्डिंग को हटाने में जुट गई साथ ही नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही इसमें 10 फरवरी को धर्म संसद बुलाने का ऐलान भी किया गया है.

गौरतलब हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी नतीजों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत हुई है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.