नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का विजयरथ एकाएक रुक गया. आज चुनावी नतीजे आने से साफ हो गया है कि जनता बीजेपी से खुश नहीं है. कांग्रेस ने बीजेपी से 15 साल बाद छत्तीसगढ़ और पांच साल बाद राजस्थान की सत्ता छीन ली है. जबकि मध्यप्रदेश में कड़ी टक्कर दे रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुप्पी तोड़ी है.
पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों में जीत पर मंगलवार को कांग्रेस को बधाई दी. बीजेपी की हार पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश को विनम्रता के साथ स्वीकार करती है. उन्होंने ट्वीट कर तेलंगाना में एकतरफा जीत के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री के सी राव को भी बधाई दी. उन्होंने मिजोरम में विजय के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को भी बधाई दी.
अपने मजबूत गढ़ों में झटके के बाद मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने रात-दिन मेहनत की और वह उन्हें सलाम करते हैं.
We accept the people’s mandate with humility.
I thank the people of Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan for giving us the opportunity to serve these states. The BJP Governments in these states worked tirelessly for the welfare of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2018
पांच राज्यों के चुनावी परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने कहा, “जीत-हार जीवन का हिस्सा है। आज का परिणाम लोगों की सेवा और भारत के विकास के लिए और कठिन मेहनत करने के हमारे संकल्प को अधिक मजबूत बनाएगा.”
Congratulations to the Congress for their victories.
Congratulations to KCR Garu for the thumping win in Telangana and to the Mizo National Front (MNF) for their impressive victory in Mizoram.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2018
उन्होंने ट्वीट किया, “जीत के लिए कांग्रेस को बधाई। तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर गारु और मिजोरम में विजय के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बधाई.”
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को बीजेपी को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे कहा कि, “इन राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने लोगों के कल्याण के लिए बिना रूके काम किया.”
The family of BJP Karyakartas worked day and night for the state elections. I salute them for their hardwork.
Victory and defeat are an integral part of life.
Today’s results will further our resolve to serve people and work even harder for the development of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2018
गौरतलब हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.