Assam Assembly Elections 2021: राहुल गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, CAA को रद्द करने समेत इन मुद्दों को किया है शामिल
असम: राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र ((Photo Credits ANI)

Assam Assembly Elections 2021: असम विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगरमी तेज हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से चुनावी वादों के साथ ही घोषणा पत्र (Manifesto) जारी हो रहे हैं. ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिल सके. असम विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) असम दौरे पर हैं. पार्टी के नेताओं के मौजूदगी में राहुल गांधी शनिवार को पार्टी की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में सीएए रद्द करने के साथ ही जनता से पांच बड़े वादे किये गए हैं.

राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में जिन पांच चुनावी वादे को शामिल किया है. हालांकि उन्होंने असम में अपने चुनावी  रैलियों के दौरान ऐलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) समेत इन प्रमुखों वादों को पूरा करेगी. जिन वादों को राहुल गांधी ने शनिवार को अधिकारिक रूप से घोषणा पत्र जारी कर ऐलान किया है. यह भी पढ़े: Assam Assembly Elections 2021: असम के शिवसागर ने राहुल गांधी बोले- सुन लो हम दो हमारे दो, चाहे कुछ भी हो जाए CAA कभी नहीं होगा (Watch Video)

कांग्रेस के चुनावी वादे

1- सीएए के खिलाफ कानून

2- 5 लाख सरकार की नौकरी

3- चाय बागान के श्रमिकों को दैनिक मजदूरी 365 रुपए

4- गृहिणियों को 2000 रुपए मुफ्त बिजली

वहीं घोषणा पत्र जारी करने से पहले एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि गैस सिलेंडर का दाम कम करेंगे. यूपीए के समय सिलेंडर 400 रुपये का मिलता था. अब एनडीए में यह 900 रुपये का मिलता है. मोदी कहते हैं कि हर घर में गैस पहुंचा दिया. फायदा किसको हुआ? गरीब परिवारों को नहीं, 2-3 बड़े उद्योगपतियों को हुआ.