VIDEO: 'जो लोग कहते हैं कि धर्म खतरे में है, असल में...': रितेश देशमुख ने लातूर ग्रामीण में बीजेपी पर बोला हमला, लोगों से मांगा कांग्रेस के लिए वोट
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक चुनावी रैली में बीजेपी पर तीखा हमला बोलते नजर आ रहे हैं.
Riteish Deshmukh Attacks BJP: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक चुनावी रैली में बीजेपी पर तीखा हमला बोलते नजर आ रहे हैं. रितेश ने रविवार रात एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा , ‘‘भगवान कृष्ण ने कहा था कि कर्म ही धर्म है. जो व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है, वह अपना धर्म निभा रहा होता है. जो ईमानदारी से काम नहीं करता है, उसे धर्म की आड़ की जरूरत होती है.
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कहते हैं कि उनका धर्म खतरे में है, दरअसल उनकी पार्टी ही खतरे में है और वे अपनी पार्टी और खुद को बचाने के लिए अपने धर्म की दुहाई दे रहे हैं. उनसे कहिए कि हम अपना धर्म संभाल लेंगे, आप पहले विकास की बात कीजिए.’’
ये भी पढें: भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अनिल देशमुख के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा पत्र
रितेश देशमुख ने लातूर ग्रामीण में बीजेपी पर बोला हमला
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, अभिनेता रितेश देशमुख ने लातूर ग्रामीण में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस रैली का उद्देश्य कांग्रेस उम्मीदवार और उनके छोटे भाई धीरज विलासराव देशमुख के लिए समर्थन जुटाना था. रितेश ने स्थानीय मुद्दों पर फोकस करते हुए वर्तमान राजनीतिक हालात की तुलना हालिया लोकसभा चुनावों से की. उन्होंने लातूर की सबसे बड़ी समस्या, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लातूर पैटर्न तो पूरे महाराष्ट्र में मशहूर है, लेकिन इसके बावजूद यहां के युवा रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
रितेश ने वोटरों से कहा कि वे उन नेताओं से पूछें जो धर्म की बात कर रहे हैं, कि वे उनकी फसलों के लिए क्या मूल्य तय करेंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाएंगे. उन्होंने अपने भाइयों धीरज और अमित देशमुख पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे लातूर के लोगों की जिम्मेदारी उठाने के लिए सक्षम और प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने महा विकास अघाड़ी के जीतने का भरोसा जताया और कहा कि यह गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहेगा और लोगों से किए गए वादे पूरे करेगा.
बता दें, लातूर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां कांग्रेस के धीरज देशमुख, बीजेपी के रमेश कराड और एमएनएस के संतोष गणपत नागरगोजे के बीच टक्कर है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी.