नई दिल्ली:- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट पर अब बीजेपी ने पलटवार कर उनपर हमला किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि, राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की चिंता करनी चाहिए. लगातार उनका प्रदर्शन खराब हो रहा है, उनके वोट, सीटें और संख्या भी कम हो रही है ये दिखाता है कि कांग्रेस का पतन हो रहा है. कांग्रेस केवल तुष्टीकरण की राजनीति करती है. दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार निशाने पर तंज कसते हुए एक ट्वीट कर हमला किया था. राहुल गांधी ने देश में मंदी (Recession) और महंगाई (Inflation) के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया था.
बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में प्रवेश किया है. श्री मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया है. राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद बीजेपी हमलावर हो गई और उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में अब पार्टी की तरफ से अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में किया प्रवेश.
ANI का ट्वीट:-
Rahul Gandhi must focus on his party. There's discontent brewing against him in the Congress. He must retrospect to understand the reasons for the reducing vote bank, & why Congress numbers have dwindled in the Lok Sabha: Anurag Thakur, MoS Finance, on Rahul Gandhi's tweet pic.twitter.com/H0jxJAWK1e
— ANI (@ANI) November 12, 2020
गौरतलब हो कि दूसरी तिमाही के जीडीपी के सरकारी आंकड़े अभी नहीं आए है पर केंद्रीय बैंक के अनुसंधानकर्ताओं ने तात्कालिक पूर्वानुमान विधि का प्रयोग करते हुए अनुमान लगाया है कि सितंबर तिमाही में संकुचन 8.6 प्रतिशत तक रहा होगा. जिसके लेकर अब मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है.