कोरोना महामारी के चपेट में आने के बाद Anil Vij ने कोवैक्सीन के बारे में कहीं ये बड़ी बात
अनिल विज (Photo Credits: PTI)

चंदिगढ, 6 दिसंबर: हरियाणा (Haryana) के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के चपेट में आने के बाद ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'मुझे कोवैक्सीन लगाने से पहले ही डॉक्टरों ने बता दिया था कि वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के बाद लगेगी, फिर इसके 14 दिन बाद से अन्टोबोडी बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि, 'पूरी एहतियात बरतने के बाद भी मैं कोरोना के काबू में आ गया. मेरा सिविल हस्पताल में इलाज हो रहा है ओर मैं ठीक महसूस कर रहा हूं.

बता दें कि अनिल विज ने पिछले महीने ही परीक्षण के तौर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ विकसित किए जा रहे स्वदेशी कोवैक्सिन (Covaxin) का टीका लिया था. विज ने ट्वीट करके शनिवार को संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कोरोना संक्रमित होने के बाद जानकारी दी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि हाल में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे जांच करा लें.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | अनिल विज के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर भारत बायोटेक ने कहा, कोवैक्सिन है प्रभावी, सुरक्षित

विज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया हूं और अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं. जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें जांच कराने की सलाह दी जाती है.'

जननायक जनता पार्टी (JJP) के तीन सदस्यों वाले एक प्रतिनिधि मंडल ने विज से शुक्रवार को मुलाकात की थी और कृषि कानूनों के खिलाफ 'दिल्ली चलो' मार्च में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अपील की थी. जेजेपी राज्य में बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टी है.