नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मीडिया समन्वयक अनिल बलूनी, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे समेत पार्टी के कई नेताओं ने गुरुवार को एम्स जाकर वहां भर्ती पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. शाह को स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद यहां भर्ती कराया गया था. शाह (54) को यहां बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया था और उनका अभी संस्थान के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में इलाज चल रहा है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी दिन में एम्स जाकर शाह से मुलाकात करेंगे. एम्स सूत्रों के अनुसार, शाह की हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
यह भी पढ़े- अमित शाह के स्वास्थ्य पर नेताओं के बेतुके बयान..
बलूनी ने ट्वीट कर कहा, "बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहजी का स्वास्थ्य सुधर रहा है. उन्हें एक या दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. सभी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद."
बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, "डॉक्टरों ने सुबह उनका चेक-अप किया और बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. सभी को शुभकामनाओं और ढेर सारे संदेशों के लिए धन्यवाद. हम आपके स्नेह से अभिभूत हैं."
इस बीच, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यहां उन्हें पल्मनेरी मेडिसीन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. प्रसाद बुधवार को रात करीब आठ बजे अस्पताल आए थे.