नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को रोकने में विफल साबित हुई. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिल्कुल विफल साबित हुई है.
शाह ने ट्वीट के जरिए कहा, "पश्चिम बंगाल के बलरामपुर फिर भाजपा के दूसरे कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में सुनकर दुखी हूं. पश्चिम बंगाल की धरती पर जारी बर्बरता व हिंसा शर्मनाक और अमानवीय है. ममता बनर्जी सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है."
Distressed to know about yet another killing of BJP karyakarta Dulal Kumar in Balrampur, West Bengal. This continued brutality and violence in the land of West Bengal is shameful and inhuman. Mamata Banerjee’s govt has completely failed to maintain law and order in the state. pic.twitter.com/jrA1prcs91
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2018
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित डाभा गांव में शनिवार की सुबह हाईटेंशन टावर से लटकते पाए गए 32 वर्षीय दुलाल को पार्टी कार्यकर्ता बताया है.
I express my deepest condolences to the bereaved family. I along with millions of BJP karyakartas share grief of Dulal Kumar’s family. May God give his family the strength to withstand this irreparable loss. Om Shanti Shanti Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2018
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर दुलाल की हत्या करने का आरोप लगाया है और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग की ह है.
अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं शोकसंतप्त परिवार के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल के परिवार को दुख बांटता हूं. ईश्वर उनके परिवार को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें. ओम शांति शांति शांति."
इलाके में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतों की हत्या के तुरंत बाद दुलाल की मौत हुई. पिछले बुधवार को 20 वर्षीय महतो का शरीर पुरुलिया के बलरामपुर में एक पेड़ से लटकता पाया गया. उसकी टी-शर्ट पर उसे भाजपा का समर्थन करने का दोषी करार देते हुए एक संदेश दिय गया था.