नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद से सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. इसी जुबानी जंग के बीच अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई. लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है.
अमित शाह ने कहा कि जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है. कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले. ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी. कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है. टीएमसी को हार का डर सता रहा है और टीएमसी के गुंडों ने 37 फीसदी लोगों को वोट नहीं डालने दिया.
यह भी पढ़ें:- कोलकाता: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पुलिस ने हिरासत में लिया
रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए।
रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला।
3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया: श्री अमित शाह #SaveBengalSaveDemocracy pic.twitter.com/EuQ0gpuThL
— BJP (@BJP4India) May 15, 2019
ममता दीदी पर चुनाव आयोग चुप क्यों हैं. रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए. रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला. लेकिन 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया. वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई.
बता दें कि कोलकाता में मंगलवार को अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान पथराव, आगजनी, लाठीचार्ज की घटनाएं हुईं. शाह जिस वाहन पर सवार थे, उस पर डंडे फेंके गए और बीजेपी समर्थकों पर पथराव किया गया. बीजेपी ने इस हिंसा के पीछे तृणमूल का हाथ बताया है. कोलकाता में हुए इस हिंसा को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से टीएमसी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भी मांग की है.