कोलकाता: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पुलिस ने हिरासत में लिया
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Photo Credits: ANI/File)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, तेजिंदर बग्गा को बुधवार तड़के करीब तीन बजे कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने हिरासत में लिया. दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर बग्गा मंगलवार को कोलकाता में हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के रोड शो में मौजूद थे. बता दें कि मंगलवार को कोलकाता में हुए विशाल रोड शो के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं. हालांकि अमित शाह को किसी तरह की चोट नहीं आई और पुलिस उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क उठी जब विद्यासागर कॉलेज के भीतर से टीएमसी के कथित समर्थकों ने शाह के काफिले पर पथराव किया जिससे दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई. गुस्साए बीजेपी समर्थकों ने भी उसी तरह प्रतिक्रिया दी और कॉलेज के प्रवेश द्वार के बाहर टीएमसी प्रतिद्वंद्वियों के साथ मारपीट करते नजर आए. बाहर खड़ी कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया गया. ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा भी झड़प के दौरान तोड़ दी गई. पुलिसकर्मी पानी भरी बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश करते देखे गए. रोड शो के लिए तैनात किए गए कोलकाता पुलिस के दस्ते ने तुरंत हरकत में आते हुए इन समूहों का पीछा किया. यह भी पढ़ें- कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में हिंसा पर TMC ने चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा, BJP बोली- ममता के प्रचार पर लगे रोक

अमित शाह ने एक टीवी चैनल से कहा, 'टीएमसी के गुंडों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की. ममता बनर्जी (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ने हिंसा भड़काने का प्रयास किया. लेकिन मैं सुरक्षित हूं.' शाह ने कहा कि झड़पें होने के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

भाषा इनपुट