एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एक्शन में अमित शाह,  दिल्ली के  BJP सासंदों की बुलाई बैठक
अमित शाह (Photo Credits-ANI)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार रात एक बैठक बुलाई है.  इसमें पार्टी प्रमुख जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित कुछ अन्य मुख्य केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दिल्ली से सातों सांसदों को बुलाया गया है.  सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा होगी, एग्जिट पोल और परिणाम के बाद की रणनीति पर बात होगी.

अधिकतर एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बनाने जा रही है और भाजपा उससे काफी पीछे रहेगी. दिल्ली में शनिवार को विधानसभा का चुनाव हुआ और 11 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.