नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) शनिवार यानि आज राज्य के छतरपुर क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी ब्यास (Radha Swami Beas) परिसर में बनाए गए सरदार पटेल कोरोना केयर सेंटर का दौरा करेंगे. इस सेंटर में 10 हजार बेड की क्षमता है जिसमें से दो हजार बेड मरीजों के उपयोग के लिए तैयार हो चुके हैं. यह सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है. इस सेंटर में सामान्य लक्षणों वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए जरूरी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां के 10 फीसदी बेडों पर ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी.
इससे पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि राज्य में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की टेस्टिंग की गई. केजरीवाल के अनुसार, यह आंकड़ा 21 हजार 1 सौ 44 रहा. सीएम ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या चार गुना बढ़ायी गई हैं. दिल्ली सरकार अब आक्रामक टेस्टिंग और आइसोलेशन की रणनीति पर काम कर रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए 4000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स खरीदे हैं.
Union Home Minister Amit Shah and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal will visit COVID Care Centre at Radha Swami Beas in Delhi's Chhatarpur area, later today. (file pics) pic.twitter.com/1w4kAPf3AY
— ANI (@ANI) June 27, 2020
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह ने उठाए 10 बड़े कदम, दिल्ली में आसान हुई कोरोना की लड़ाई
बात करें राजधानी दिल्ली के बारे में तो यहां हाल के दिनों में कोरोना के मरीजों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 27 हजार 6 सौ 57 है, जो पूरे देश में तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा यहां महाराष्ट्र के बाद सर्वाधिक 2 हजार 4 सौ 92 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 47 हजार 91 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.