नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर बंगाल में विरोध प्रदर्शन के बावजूद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को कोलकाता पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सूबे की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल पहुंचने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक की. पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट के समारोह में शामिल होंगे. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.
प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले हैं. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक की. इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई फिलहाल इसकी कोई खबर सामने नहीं आयी है. यह भी पढ़े-कोलकाता: प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर, ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात
ANI का ट्वीट-
West Bengal: PM Narendra Modi meets CM Mamata Banerjee in Kolkata. The PM is in Kolkata to take part in 150th anniversary celebrations of the Kolkata Port Trust. pic.twitter.com/gzm2ohEZ9U
— ANI (@ANI) January 11, 2020
ज्ञात हो कि नागरिकता कानून को लेकर छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने पीएम मोदी के कोलकाता दौरे का विरोध किया है. वही सूबे के राज्यपाल जगदीप धनखड़, राज्य के मंत्री फरहाद हाकिम, बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की अगवानी की.