चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ( Haryana Government) ने अंबाला नगर बस अड्डे (Ambala City Bus Stand) का नाम बदलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज (Former Union Minister and BJP veteran late Sushma Swaraj) के नाम पर रखने का निर्णय लिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस प्रस्ताव को प्रभाव में लाने की मंजूरी दे दी है.
उन्होंने बताया कि अंबाला नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि स्वराज के नाम पर बस अड्डे का नाम रखा जाए.
शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘ अंबाला की रहने वाली सुषमा स्वराज जी देश की एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थीं.’’ यह भी पढ़े-सुषमा स्वराज के लिए श्रद्धांजलि सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- वह सबके लिए प्रेरणा थीं
उन्होंने कहा कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री की जयंती 14 फरवरी को बस स्टैंड का नाम बदल दिया जाएगा.