लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. एक तरफ जहां सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी साख बचाने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक से मुलाकात करनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बड़े चेहरों को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि 2022 के चुनाव में राज्य में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ी जीत मिल सके.
इसी कड़ी में अखिलेश यादव के साथ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच हुई मुलाकात के बाद मंगलवार को अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से खेसारी लाल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “लोकप्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव से हुई मुलाकात और ‘बाइस में बाइसिकल’ के संकल्प की बात”. एसपी प्रमुख के ट्वीट से लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और पार्टी उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बीजेपी चाहे जिस चेहरे पर चुनाव लड़े, जनता सत्ता से करेगी बेदखल
लोकप्रिय भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव से हुई मुलाक़ात और ‘बाइस में बाइसिकल’ के संकल्प की बात।@khesariLY#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/rA6HsKPa0O
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 22, 2021
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर अखिलेश यादव अभी से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करना शुरू कर दिए हैं. अखिलेश यादव दावा भी किया है यूपी के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी. क्योंकि बीजेपी के कामों से जनता नाराज है, इसलिए इस चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए समाजवादी पार्टी को लोग चुनाव जीताना पसंद करेंगे.