हैदराबाद. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहनेवाले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के छोटे भाई और विधायक अकबरुद्दीन की मुश्किलें आनेवाले समय में एक बार फिर बढ़ सकती हैं. कोर्ट के आदेश के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताना चाहते है कि छोटे ओवैसी पर भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ साहिबाबाद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला करीमनगर में बैठक के दौरान दिए गए बयान को लेकर दर्ज हुई है.
बता दें कि अकबरुद्दीन, सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM MP Asaduddin Owaisi) के छोटे भाई हैं और भड़काऊ भाषण के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पहले अपने भड़काऊ भाषण के मामले में वह जेल भी जा चुके हैं. यह भी पढ़े-मॉब लिंचिंग को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, 15 मिनट वाली बात फिर दोहराई
AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज-
Hyderabad: Saidabad police today registered a case against AIMIM leader & MLA Akbaruddin Owaisi for his comments at a public meeting in Karimnagar on July 23 this year. Yesterday a local Court directed Police to register the case against Owiasi. #Telangana pic.twitter.com/4Fb29lbpyL
— ANI (@ANI) November 22, 2019
गौरतलब है कि इसी वर्ष 23 जुलाई को आंध्र प्रदेश के करीमनगर में विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वे (आरएसएस) मुझसे नफरत क्यों करते हैं? ये इसलिए है क्योंकि वे सक्षम नहीं हैं. 2013 में की गई उनकी 15 मिनट की टिप्पणी पर आरएसएस (RSS) आज तक जवाब नहीं दे पाई है.