अजय चौटाला तिहाड़ जेल से दो हफ्ते के लिए रिहा, बेटे दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री पद ली शपथ
अजय चौटाला (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: अजय चौटाला (Ajay Chautala) रविवार को तिहाड़ जेल से निकले. उन्हें दो हफ्ते के लिए रिहा किया गया है. अजय के बेटे और जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) रविवार को ही हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जनवरी 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक पुत्र अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ जाली दस्तावेजों का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी.

यह घोटाला तब सामने आया, जब 1989 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि ओम प्रकाश चौटाला सरकार ने 2000 में 3,208 जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार किया. अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत हरियाणा की दूसरी खट्टर सरकार के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ राजभवन में लेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अजय चौटाला की जेल से छुट्टी को लेकर सरकार की निंदा की

90 सीटों वाली विधानसभा में जजपा के 10 विधायक हैं. भाजपा को बहुमत नहीं मिलने पर जजपा ने उसे समर्थन देने का फैसला किया है. सरकार बनाने के लिए हुए करार में तय किया गया कि मुख्यमंत्री भाजपा का होगा, लेकिन उप-मुख्यमंत्री जजपा का होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जजपा के नेता दुष्यंत चौटाला के साथ शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर सरकार बनाने के लिए जजपा से गठबंधन की घोषणा की थी.